15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का खुलासा नहीं, तो 25 को बाजार बंद

जमशेदपुर : गोविंदपुर मेन रोड पर स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी की घटना के बाद स्थानीय नेताओं ने दो दिन में घटना का खुलासा नहीं होने पर गोविंदपुर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है. आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि गोविंदपुर क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त कम करती है. बाइक […]

जमशेदपुर : गोविंदपुर मेन रोड पर स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी की घटना के बाद स्थानीय नेताओं ने दो दिन में घटना का खुलासा नहीं होने पर गोविंदपुर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है. आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि गोविंदपुर क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त कम करती है. बाइक से गश्ती बंद है. इस मौके पर संजय सिंह, कांग्रेस नेता जम्मी भास्कर, पारितोष सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे थे.

दो लोग जेवर निकाल रहे थे, दो नगदी
चोरी से पूर्व चोरों ने काम बांट लिया था. दुकान में प्रवेश करने के बाद दो चोर जेवर को बैग में डालने में जुट गये, जबकि दो कैश काउंटर को तोड़ने लगे. घटना के बाद चारों दुकान से बाहर निकले व दुकान का शटर गिरा दिया. इसके बाद चोर पड़ोस की दुकानों का ताला तोड़ने में लग गये. लेकिन दुकानाें में चोरी को अंजाम नहीं दे पाये.
ऑर्डर के थे कई गहने : पवन
मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक पवन कुमार ने बताया कि कई लोगों ने शादी के जेवर बनाने को दिया था. बनाये गये जेवर भी चोर ले गये. नालंदा ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि उनके दुकान में सात ताले लगे थे. जिसमें से छह ताले चोरों ने तोड़ दिया था. सेंट्रल लॉक नहीं टूटने के कारण चोरी नहीं हो सकी.
20 मिनट में दिया चोरी को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर रविवार की रात करीब 1.45 बजे दुकान का ताला काट कर भीतर घुसे. मात्र 20 मिनट के बाद 2.05 मिनट पर चारों चोर ज्वेलर्स दुकान का सामान समेटकर बाहर निकल गये. चोरी के बाद दूसरे दुकान में चोरी का प्रयास किया. लेकिन चोर विफल रहे.
जनवरी में हुई चोरी की घटनाएं
1 जनवरी : मानगो दाइगुट्टू रोड नंबर 7 निवासी शब्बीर खान के घर से एक लाख की चोरी.
2 जनवरी : गोलपहाड़ी में छोबो रानी सरकार के घर का ताला तोड़ कर 45 हजार नगद समेत जेवर की चोरी, टेल्को रामाधीन बगान के पास सुरेंद्र सिंह की गाड़ी का तिरपाल काट कर एक लाख का दो बॉक्स बेयरिंग चोरी.
3 जनवरी : सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित विरेंद्र कुमार की दुकान में सामानों की चोरी.
5 जनवरी : पिपला बाजार के पास घोड़ाबांदा के राहुल महतो की शराब दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये के शराब की चोरी.
10 जनवरी : साकची टैंक रोड पर होटल आहार होटल के कैश काउंटर से 43 हजार चोरी.
11 जनवरी : साकची आइ अस्पताल के सामने ओड़िशा के जोड्डा निवासी विश्वजीत दीक्षित की कार का शीशा तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये का सामान चोरी.
12 जनवरी : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड स्थित मां वैष्णो ज्वेलर्स का शटर व ग्रिल के ताले काटकर 12 किलो चांदी चोरी.
13 जनवरी : भुइयांडीह लिट्टी चौक स्थित मिट्ठू चौधरी की हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़ कर 52 हजार के सामानों की चोरी
14 जनवरी : सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती में गोपाल लाहोर के घर से बाइक व मोबाइल फोन की चोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें