जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 में जिला पुलिस और रांची नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर दो गांजा व्यापारी मो सहजमान तथा मो सज्जाद को गिरफ्तार किया है. टीम ने मो सहजमान के घर से 68 किलो और मो सज्जाद के घर से 79 किलो (कुल 147) गांजा बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार की शाम को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि दोनों पूर्व में गांजा का व्यापार करने के आरोप में जेल जा चुके हैं.
Advertisement
दूसरे राज्यों से गांजा लाकर बेचने वाले दो आरोपी पकड़ाये
जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 में जिला पुलिस और रांची नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर दो गांजा व्यापारी मो सहजमान तथा मो सज्जाद को गिरफ्तार किया है. टीम ने मो सहजमान के घर से 68 किलो और मो सज्जाद के घर से 79 किलो (कुल 147) गांजा बरामद किया है. […]
पटना, ओड़िशा, कोलकाता और मध्यप्रदेश से दोनों व्यापारी गांजा मंगवाकर शहर में छोटे व्यापारियों को बेचने का काम करते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों व्यापारी ने दो दिनों पहले ओड़िशा तथा पटना से गांजा मंगवाया है. सूचना पर रांची नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची के अधीक्षक देवाशीष चौधरी समेत मनोज कुमार चौहान, सुरेश कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा समेत टीम रांची से शहर पहुंची और पुलिस की मदद से बीती रात छापेमारी कर दोनों को घर से गिरफ्तार किया गया.
रांची नार्कोटिक्स की टीम ने जिला पुलिस की मदद से मानगो जवाहरनगर में की छापेमारी, 147 किलो गांजा जब्त
भारी मात्रा में गांजा मंगवाते थे दोनों
पुलिस ने जांच में पाया है कि मो सज्जाद और मो सहजमान दोनों भारी मात्रा में गांजा मंगवाने का काम करते हैं. पिछले चार-पांच वर्ष से दोनों गांजा के व्यापार से जुड़े हैं. बस व कार के माध्यम से गांजा शहर पहुंचता था, जिसे दोनों रिसीव कर अपने घर ले जाकर वहां से शहर के अन्य दुकानदारों को बेचने का काम करते थे. पुलिस ने नौ बैग में गांजा जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement