जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित तेजाब नाला में किये गये अतिक्रमण को बुधवार को अंचल निरीक्षक सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शांति प्रकाश ठाकुर ने दो अमीन की मौजूदगी में हटवाया. जेसीबी की मदद से 60 फीट लंबाई और 7 फीट चौड़ाई से डंपिंग को हटाया गया. इस दौरान वहां लड्ड मंगोतिया एवं उनके मैनेजर भी थे. प्रशासन को सौंपी गयी रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने लड्ड मंगोतिया द्वारा 0. 0192 हेक्टयर भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की बात कही थी .
बुधवार को श्री ठाकुर दो अमीन के साथ तेजाब नाला ( वार्ड संख्या 2 अंतर्गत प्लांट संख्या 65, 66 तथा 37 अंश) पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. चार घंटे तक मिट्टी हटाने का काम चला.
इसके बाद नाले की मापी की गयी. मापी में यह बात सामने आयी है कि नाले के लेअर तक अभी भी मिट्टी है, जिसके कारण नाला संकीर्ण है. लड्ड मंगोतिया एवं उसके मैनेजर को पूर्ण रूप से डंपिंग-मिट्टी हटाने का निर्देश दिया गया है. जब तक पूरी मिट्टी हटा नहीं ली जाती है, तब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं दिया जायेगा