22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूसखोरी का आरोप लगाकर सपरिवार आत्मदाह करने जा रहा था टेंपो चालक, जानें फिर क्या हुआ जो मच गया हंगामा

जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त टेंपो को छोड़ने के बदले ढाई हजार रुपये मांगे जाने से झुब्ध होकर सपरिवार आत्मदाह करने जा रहे टेंपो चालक को बचाकर न्याय दिलाने के लिए साकची थाने का गेट और सड़क जाम कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हो गयी. भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया […]

जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त टेंपो को छोड़ने के बदले ढाई हजार रुपये मांगे जाने से झुब्ध होकर सपरिवार आत्मदाह करने जा रहे टेंपो चालक को बचाकर न्याय दिलाने के लिए साकची थाने का गेट और सड़क जाम कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हो गयी. भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां समेत दो लोग घायल हो गये, वहीं कांग्रेसियों के हमले में एक जवान रॉबिंसन मुंडारी का सिर फट गया. सभी घायलों का इलाज एमजीएम में कराया गया.

विजय खां की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से शाम में टीएमएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने परिवार सहित आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले टेंपो चालक जिशान अंसारी को हिरासत में रखा है. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर सिटी एसपी प्रभात कुमार शाम में साकची थाना पहुंचे और मामले की जांच की तो पाया कि मो जिशान से रुपये मांगने वाला कोई ट्रैफिक थाना सिपाही नहीं बल्कि टेंपो स्टैंड का नेता युनूफ था.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाली इस्लाम नगर निवासी मो जिशान अंसारी ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे साकची गोलचक्कर के पास अपनी पत्नी व चार मासूम बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की.

उसने केरोसिन उड़ेला ही था कि कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की नजर पड़ गयी और उन लोगों ने दौड़कर आग लगाने से रोक लिया. जिशान ने न्याय की मांग की तो उसी हालत में पूरे परिवार को लेकर वहां मौजूद कांग्रेसी जिलाध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में साकची थाना पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने थाने के सामने गेट व सड़क को जाम कर दिया. राहगीरों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की जिसमें कांग्रेसियों के साथ जवानों की हाथापाई हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. बल प्रयोग के बाद सभी कांग्रेसी चप्पल-जूता व पार्टी का झंडा छोड़कर भागे. प्रदर्शन करनेवाले कांग्रेसियों में मौलाना अंसार, राकेश साहू, उषा सिंह, अपर्णा गुहा, मंजीत आनंद, रामेश्वर प्रसाद आदि शामिल हैं.

आत्मदाह का प्रयास करने वाले जिशान को पुलिस थाने के अंदर ले गयी. जिसके बाद यूथ कांग्रेस नेता ज्योतिष यादव को भी पकड़कर थाने ले जाया गया. जिसके विरोध में हमलोग सड़क पर बैठ गये और कुछ कांग्रेसी थाने के अंदर गये. तभी हमपर लाठीचार्ज कर दिया गया.
पीएन झा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस

बिना बात किये कुछ लोगों ने थाना गेट के सामने जाम कर दिया. पुलिस समझाने गयी तो जवान का सिर फोड़ दिया. थाना कैंपस में पुलिस से हाथापाई की, जिसके बाद लोगों को खदेड़ा गया.
मदन शर्मा, थाना प्रभारी, साकची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें