15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हाल पर कब्जे की जंग : चुनावी हलचल

जीत सुनिश्चित करने को दोनों संगठन निर्दलीयों के समर्थन के भरोसे भाजपा व झामुमो के दिग्गज नेताओं का भी लिया जा रहा पूरा सहयोग जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पर कब्जे के लिए झारखंड छात्र मोर्चा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा से लेकर झामुमो तक के दिग्गज […]

जीत सुनिश्चित करने को दोनों संगठन निर्दलीयों के समर्थन के भरोसे

भाजपा व झामुमो के दिग्गज नेताओं का भी लिया जा रहा पूरा सहयोग
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पर कब्जे के लिए झारखंड छात्र मोर्चा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा से लेकर झामुमो तक के दिग्गज नेता अपने-अपने छात्र संगठनों की जीत पक्की करने के लिए समर्थन में कूद पड़े हैं. हालांकि घोषित तौर पर चुनाव में राजनीतिक दखल नहीं हो रहा लेकिन अंदरखाने दोनों राजनीतिक दलों ने विवि के चुनाव में जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों संगठन निर्दलीयों के समर्थन के भरोसे हैं.
कॉलेजों से पांच प्रतिनिधि निर्दलीय चुन कर विवि पहुंचे हैं. वहीं सिंहभूम कॉलेज चांडिल से क्रांतिकारी छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधि निर्वाचित हुआ है. चुनाव में कुल पांच पदों पर जीत के लिए दोनों संगठनों को कुल 16 मतों में से न्यूनतम 9 वोट की आवश्यकता है. लिहाजा समर्थन देने वाले निर्दलीय विवि प्रतिनिधियों को विवि की कमेटी में जगह देने का भरोसा दिया गया है. जेसीएम एवं अभाविप के समर्थन से विवि प्रतिनिधि बने छात्र नेताओं ने भी लगभग सभी पदों पर प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है.
1. बहरागोड़ा कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अश्विनी सिंह मुंडा(जेसीएम)
2.घाटशिला कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बासेत हांसदा (जेसीएम+एसीएस)
3. ग्रेजुएट कॉलेज विवि प्रतिनिधि : सावित्री ईचाबुट(जेसीएम)
4. एलबीएसएम कॉलेज विवि प्रतिनिध : अनिल सोरेन (जेसीएम)
5. एबीएम कॉलेजविवि प्रतिनिधि : कमल कुमार, निर्विरोध(जेसीएम)
6.जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : शत्रुघ्न मुंडा : (जेसीएम)
निर्दलीय
7.जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज विवि प्रतिनिधि : रूपेश कुमार पान:
8. कोल्हान विवि पीजी विभाग विवि प्रतिनिधि : दुबाई गागराई :
9. टाटा कॉलेज, चाईबासा विवि प्रतिनिधि : मंजीत हांसदा
10. महिला कॉलेज, चाईबासा विवि प्रतिनिधि : किरण कुमारी सुमरूई
11. जमशेदपुर महिला कॉलेजविवि प्रतिनिधि : स्वीटी चौधरी
12. सिंहभूम कॉलेज, चांडिल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: उत्तम कुमार : (क्रांछामो)
13. को-ऑपरेटिव कॉलेजविवि प्रतिनिधि : बिरेन्द्र कुमार : अभाविप
14. वर्कर्स कॉलेजविवि प्रतिनिधि : सागर कुमार ओझा : अभाविप
15. को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज विवि प्रतिनिधि : ज्योर्तिमय दास : अभाविप, निर्विरोध
16. केएसू कॉलेज, विवि प्रतिनिधि : कृतिभूषण प्रमाणिक उर्फ विकास (अभाविप): निर्विरोध
17. महिला मॉडल कॉलेज, खरसावां विश्व विद्यालय प्रतिनिधि : रिक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें