घाटशिला : झारखंड में जल्द ही संताल यूनिवर्सिटी खुलेगी. इस बात की जानकारी झारखंड आंदोलनकारी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सूर्य सिंह बेसरा ने दिया. 24 दिसंबर को झारखंड के गवर्नर द्रौपदी मूर्मू इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस विश्विविद्यालय में शुरुआती दौर में एक करोड़ का निवेश होगा. बताया जा रहा है कि तीन आदिवासियों ने 20 एकड़ जमीन दान में दी है. इस विश्विद्यालय का संचालन रघुनाथ मूर्मू रामदास टुडू ट्रस्ट यूनिवर्सिटी करेगा. यूनिवर्सिटी में व्यवसायिक शिक्षा , फूड, अवासीय सुविधा , हेल्थकेयर सुविधा भी होगी. डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में खुलने वाले इस विश्वविद्यालय कई मायनों में विशिष्ट होगा.
Advertisement
घाटशिला में खुलेगा संताल विश्विद्यालय, 24 दिसंबर को राज्यपाल करेंगी शिलान्यास
घाटशिला : झारखंड में जल्द ही संताल यूनिवर्सिटी खुलेगी. इस बात की जानकारी झारखंड आंदोलनकारी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सूर्य सिंह बेसरा ने दिया. 24 दिसंबर को झारखंड के गवर्नर द्रौपदी मूर्मू इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस विश्विविद्यालय में शुरुआती दौर में एक करोड़ का निवेश होगा. बताया जा रहा है कि तीन आदिवासियों […]
गौरतलब यह है कि इस विश्विविद्यालय का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बच्चों को संपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. साथ ही संताली भाषा और संस्कृति की रक्षा करना भी इस विश्वविद्यालय की प्राथमिकता होगी. यह विश्विविद्यालय घाटशिला के दामपाड़ा स्थित लेदा नामक स्थान में अवस्थित है.
एडवाइजरी काउंसिल
डॉ धुनी सोरेन, पृथ्वी मांझी, डॉ. पीसी हेम्ब्रम( एक्स वीसी, सिद्धो – कान्हो यूनिवर्सिटी) , नित्यानंद हेम्ब्रम ( चीफ आर्किटेक्ट , पश्चिम बंगाल), कडे सोरेन ( अस्सिटेंट डायरेक्टर, किस), डॉ सुजीत कुमार सोरेन , डॉ गणेश मूर्मू, नीतीशा बेसरा ( हावर्ड यूनिवर्सिटी)
संस्थापक सदस्य
बैजू मूर्मू, बड़ा नारायण मांझी, श्याम चरण टुडू, सीताराम टुडू,गोविंदा मूर्मू, रवींद्र नाथ मुर्मू, सुरेश चंद्र मूर्मू, भुजंगा टुडू, गुहीराम हांसदा, विक्रम बेसरा
जमीन दानकर्ताओं की सूची
गणेश चंद्र हांसदा, सुखदा हांसदा, चेतन मरांडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement