जमशेदपुर: एक दिन की बारिश ने शहर के निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. मुख्य सचिव स्तर पर पिछले दिनों बैठक कर मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी थी तथा आपदा प्रबंधन की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई व बीमारी न फैले इसके लिए दवा छिड़काव का आदेश दिया गया था.
बुधवार को दिन में हुई बारिश ने साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिका एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में नालियों के जाम रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, हाल में साफ-सफाई होने के कारण ज्यादा बुरी स्थिति नहीं दिखी.
जुगसलाई बाटा चौक- स्टेशन रोड की नालियों में तो साफ-सफाई तो ठीक दिखी, लेकिन सत मंदिर रोड, पुरानी बस्ती रोड में कई स्थानों पर नाली जाम रहने के कारण बारिश का पानी व कचरा सड़क पर फैल गया. कई स्थानों पर सड़क पर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिससे बारिश के कारण गंदगी सड़क पर बजबजाने लगी. साकची गुरुद्वारा बस्ती में नाली जाम रहने के कारण गंदगी व पानी सड़क पर आ गया. मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 6, कालिका नगर समेत अन्य स्थानों भी यही स्थिति रही.