13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में 108 कोरोना पॉजिटिव, चार का आइसीयू में चल रहा इलाज, 48 संदिग्ध मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्वस्थ होकर घर लौटने वालों का अनुपात भी सुखद है. वर्तमान में टीएमएच में 108 कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है. इनमें से चार को आइसीयू में रखा गया है. लेकिन ये मरीज गंभीर स्थिति वाले नहीं हैं.

अब तक 91 को मिली छुट्टी, 4888 सैंपल की जांच

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्वस्थ होकर घर लौटने वालों का अनुपात भी सुखद है. वर्तमान में टीएमएच में 108 कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है. इनमें से चार को आइसीयू में रखा गया है. लेकिन ये मरीज गंभीर स्थिति वाले नहीं हैं.

वहीं, 48 संदिग्ध भी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस हेड डॉ राजन चौधरी ने टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि टीएमएच में अब तक 199 कोरोना संक्रमित आये, जिनमें से 19 सरायकेला के थे. 91 मरीजों स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल से शनिवार तक टीएमएच की लैब में 4888 सैंपल के टेस्ट किये जा चुके हैं. इनमें से 279 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. इनमें से कई जांच रिपीट वाले भी हैं, जो एक मरीज के दो बार किये गये थे.

खिचड़ी वितरण बंद, अब लोगों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी : लॉकडाउन के दौरान टाटा स्टील की सीएसआर टीम ने जरूरतमंद लोगों तक रेडी टू इट (खिचड़ी) के साथ कच्चा राशन भी बांटा. लेकिन, लॉकडाउन खुलने के बाद खिचड़ी वितरण बंद कर दिया गया है. कुछ परिवारों तक राशन के पैकेट भेजे जा रहे हैं.

टीम का फोकस अब लोगों का आर्थिक संकट दूर करने जैसी योजना को लागू करने में है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सीएसआर चीफ सौरभ रॉय ने बताया कि विभिन्न योजना के साथ सीएसआर की टीम ने पूर्वी सिंहभूम के 55 ऐसे परिवारों को जोड़ा है, जिनसे उनके ही गांव में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. इससे उन परिवारों को जहां आर्थिक सहायता दी जायेगी वहीं उस गांव में पानी की समस्या को भी दूर किया जा सकेगा.

चूंकि अब मॉनसून शुरू हो चुका है. इसलिए उसमें पानी का ठहराव होगा, जो भविष्य में भी उस गांव के लिए लाभकारी होगा. वहीं 122 किसानों को मनरेगा से जोड़ कर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें