श्री ओझा ने कहा कि सुपरवाइजरों का ग्रोथ रुका हुआ है, जबकि सभी सुपरवाइजर काफी अनुभवी हैं. इस पर एमडी टीवी नरेंद्रन के आग्रह पर वीपी एचआरएम ने जवाब दिया. वीपी एचआरएम ने कहा कि आइएल 6 स्तर पर अधिकारी बनाने का तो रास्ता खुला हुआ है. इस पर संजीव ओझा ने कहा कि सभी आइएल 6 स्तर की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, लेकिन अनुभवी हैं इसलिए उनके ग्रोथ का रास्ता खुलना चाहिए. श्री ओझा ने कहा कि कमेटी बनाकर इसका रास्ता निकाला जायेगा.
Advertisement
टाटा स्टील : एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों ने पूछे कई सवाल, प्रबंधन से मिला आश्वासन, सुपरवाइजरी ग्रोथ का रास्ता खुलेगा
जमशेदपुर : टाटा स्टील के सुपरवाइजरी ग्रोथ का रास्ता खुलेगा. इसके लिए मैनेजमेंट व यूनियन की कमेटी बनायी जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहीं. वे मंगलवार को टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में एचएसएम के संजीव कुमार ओझा द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. श्री […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के सुपरवाइजरी ग्रोथ का रास्ता खुलेगा. इसके लिए मैनेजमेंट व यूनियन की कमेटी बनायी जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहीं. वे मंगलवार को टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में एचएसएम के संजीव कुमार ओझा द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे.
पीएम मॉल के कारण क्वार्टर के लोगों को परेशानी
एलडी वन के अरविंद तिवारी ने कहा कि बिष्टुपुर में पीएम मॉल खुल गया है. इससे क्वार्टरों की ओर पार्किंग की जा रही है. घरों से गाड़ियां तक नहीं निकल पा रही हैं. अगर इसकी बैरिकेटिंग कर दी जाये तो लोग उस ओर गाड़ियां नहीं लगा सकेंगे. इस पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर को टाटा स्टील के एमडी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
क्वार्टरों में किचेन व बरामदा आरसीसी होगा
टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) के दिनेश उपाध्याय ने कहा कि बिष्टुपुर एल 5 क्वार्टर में किचेन और बरामदा खुला हुआ है, जिससे बारिश में काफी दिक्कत होती है. आरसीसी हो जाने से दिक्कत दूर हो जायेगी. इस मामले में जुस्को के एमडी को उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कर दिया गया.
कदमा में पानी की निकासी नहीं हो रही है
कदमा के फ्लैट प्रोडक्ट प्लानिंग के विमल कुमार ने कहा कि सोनारी-कदमा लिंक रोड में प्रोफेशनल फ्लैट बनाया गया है, जिससे ड्रेनेज सिस्टम बंद हो गया है. सड़क पर पानी बह रहा है, इससे महामारी की आशंका है. इस पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश टाटा स्टील के एमडी ने दिया.
अपना घर के लिए सस्ता लोन पर मिले : कोक प्लांट के करम अली खान ने मांग की कि अपना घर का सपना साकार करने के लिए जुस्को काम कर रही है. लेकिन इस मकान को लेने के लिए कर्मचारियों सस्ता और ब्याज मुक्त कर्ज मिलना चाहिए. इस पर टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि मामले को जुस्को के एमडी देख रहे हैं.
अतिक्रमणकारी अब मेरे पीछे ही पड़ गये हैं
करम अली खान ने ही कहा कि एमडी ऑनलाइन में अतिक्रमण का सवाल उठाया था, उसके बाद से अतिक्रमणकारी ही उनके पीछे पड़ गये हैं. उन्होंने धातकीडीह के ब्लड बैंक के पीछे से अतिक्रमण हटाने की मांग की. इस पर वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन को एमडी ने कहा कि तत्काल अतिक्रमण हटायें और बेहतर व्यवस्था बनायी जाये.
तीन साल से नहीं मिल रहा टेप्स पर ब्याज
टाटा स्टील के 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पिछले तीन साल से टिस्को इम्प्लाइज पेंशन स्कीम (टेप्स) पर ब्याज नहीं मिल रहा है. इस मद में कर्मचारी के बेसिक-डीए का 2-2 फीसदी प्रबंधन और कर्मचारी का अंश कटता है. एमडी ऑनलाइन के दौरान कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान ने इस मुद्दे को प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के समक्ष रखा और वस्तु स्थिति की जानकारी मांगी. करम अली ने सेवानिवृत्त होने के बाद क्वार्टर हैंडओवर करने में देरी होने पर कर्मचारी के फंड से कंपनी द्वारा पैसा काटने के चलते ग्रेच्युटी सेटलमेंट में समय लगने की बात उठायी. उन्होंने कहा कि सेटलमेंट में जितना विलंब होता है उतने दिन का कर्मचारियों को ब्याज मिलना चाहिए. एमडी ने दोनों मामलों में एकाउंट्स विभाग के अधिकारी से मिलने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement