मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि एकात्म मानववाद पंडित दीनदयाल जी की सोच थी. वे अंत्योदय के प्रेरणा रहे हैं और आज भी भाजपा उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश निर्माण व समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.
जिला उपाध्यक्ष चित्तरंजन वर्मा ने कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल के बताये मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपनी भागादीरी समाज के प्रति सुनिश्चित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, अभय सिंह उज्जैन, कमल किशोर, दीपक पारिक, हरेंद्र पांडेय, आनंद झा, विवेक पांडेय, सतीश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रकाश पांडेय, धर्मजीत समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.