जमशेदपुर: आयकर विभाग नये वित्त वर्ष के अप्रैल से जमशेदपुर, रांची, धनबाद समेत विभिन्न शहरों में स्पेशल सेवा केंद्र (सिंगल विंडो सिस्टम) खोलेगा, जहां करदाताओं को टैक्स जमा करने में सुविधा के साथ सभी जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
उक्त बातें सोमवार को झारखंड के मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र जैन ने सर्किट हाउस स्थित आयकर विभाग में पत्रकारों से कही. एक अप्रैल को मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार संभालने के बाद वे पहली बार जमशेदपुर आये थे. उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र खोलने का सेंट्रल बोर्ड फॉर डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) की ओर से न दबाव है ना कोई स्पष्ट निर्देश है. बिष्टुपुर : प्रस्तावित भवन निर्माण प्रोजेक्ट का समाधान जल्द
श्री जैन बताया कि बिष्टुपुर में प्रस्तावित आयकर विभाग की चिह्न्ति जमीन पर भवन निर्माण प्रोजेक्ट गत 6-7 वर्षो से अधूरा पड़ा है. प्रोजेक्ट लंबित रहने के कारण और समस्या कैसे दूर होगी, इसके लिए जल्द उच्च स्तरीय बातचीत की जायेगी. इससे पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त ने जमशेदपुर में टाटा स्टील जनरल ऑफिस के समीप ऑफिस रोड स्थित आयकर विभाग, बागमती रोड स्थित आयकर विभाग और सर्किट हाउस स्थित आयकर विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्य आयकर आयुक्त सहित जमशेदपुर के डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर एके सिंह भी मौजूद थे.
अब 100 टॉप टैक्स पेयरर से सीधे मिलेंगे आयकर आयुक्त
श्री जैन ने बताया कि कमिश्नरेट स्तर पर अब 100 टॉप टैक्स पेयरर से फेस टू फेस मिलने का योजना बनायी गयी है. चालू नये वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में सभी 100 टॉप टैक्स पेयरर से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और हरसंभव दूर करेंगे.
एडवांस टैक्स जमा नहीं करने वाले 100 टैक्स पेयरर को नोटिस
श्री जैन ने बताया कि एडवांस टैक्स जमा नहीं करने वाले 100 टैक्स पेयरर को नोटिस दिया जायेगा, उनसे एडवांस टैक्स जमा नहीं करने का कारण पूछा जायेगा. उनके पास समय की कमी है या डिपार्टमेंट की पेंचिदगियां हैं.
रिफंड बढ़ने की होगी जांच : मुख्य आयकर आयुक्त
मुख्य आयकर आयुक्त श्री जैन ने गत दो वर्षो का रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि कलेक्शन के साथ रिफंड का मामला बढ़ा है. तेजी से रिफंड बढ़ना गंभीर बात है. ऐसे 100 रिफंड के बड़े मामलों की जांच की जायेगी. जो रिफंड सही नहीं हुआ है. उन मामलों में दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.