जमशेदपुर : 13 अप्रैल की शाम को साकची गुरुद्वारा मैदान में वैशाखी नाइट का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन सेंट्रल सिख नौजवान सभा की ओर से हो रहा है. इसमें पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक रंजीत बाबा अपनी टीम के साथ 12 अप्रैल को शहर पहुंच रहे हैं. इसकी जानकारी एक होटल में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन जसबीर सिंह तथा प्रधान सतिंदर सिंह रोमी ने पत्रकारों को दी.
उन्होंने कहा कि कुल 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. पहले पास वालों की इंट्री करायी जायेगी. जगह रहने पर इंट्री फ्री कर दी जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जु न मुंडा होंगे.
इनका है सहयोग : सभा के चेयरमैन बलबीर सिंह बबलू, परमजीत सिंह पम्मे, सुखदेव सिंह मल्ली, गुरप्रीत सिंह लाड़ी, नवजीत सिंह पिंटू, इंद्रजीत सिंह सोनू समेत सभी सभा के प्रधान.