जमशेदपुर : पिछले 29 मार्च के बाद रविवार को एक बार फिर झुलसा देनेवाली गरमी महसूस की गयी. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने सुबह 11.00 बजे के बाद लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया. सड़कों पर अपेक्षाकृत काफी कम भीड़ देखी गयी. इस दिन तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी सूर्यदेव की त्योरी यूं ही चढ़ी रहेगी.
रविवार को अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 40.4 रहा, वहीं आद्र्ता कम होने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से 03.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 20.4 दर्ज किया गया. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी 02.0 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इससे रात में भी अधिक गरमी महसूस होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा.