24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे यूनियन का चुनाव

टेल्को वर्कर्स यूनियन . अमलेश-प्रकाश खेमे ने की घोषणा अमलेश-प्रकाश खेमा सत्ता में आया तो यूनियन अध्यक्ष होंगे राजेंद्र प्रसाद. जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष अमलेश व महामंत्री प्रकाश खेमा आगामी यूनियन चुनाव इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लड़ेगा. सत्ता पर आने पर राजेंद्र सिंह ही यूनियन के […]

टेल्को वर्कर्स यूनियन . अमलेश-प्रकाश खेमे ने की घोषणा

अमलेश-प्रकाश खेमा सत्ता में आया तो यूनियन अध्यक्ष होंगे राजेंद्र प्रसाद.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष अमलेश व महामंत्री प्रकाश खेमा आगामी यूनियन चुनाव इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लड़ेगा. सत्ता पर आने पर राजेंद्र सिंह ही यूनियन के अध्यक्ष होंगे. उक्त निर्णय शनिवार शाम यूनियन कार्यालय में संपन्न बैठक में लिया गया. बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से इंटक नेता राजेंद्र सिंह को अपना यूनियन का नया अध्यक्ष चुन लिया. हालांकि निवर्तमान अध्यक्ष अमलेश कुमार किस पद पर चुनाव लड़ेंगे, इसका यूनियन नेताओं ने खुलासा नहीं किया. लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चरचा की गयी.
एक विज्ञप्ति जारी कर टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार 85 सीट पर उम्मीदवार तय कर लिये गये हैं. चुनाव अधिसूचना के साथ ही सभी नामों की एक साथ घोषणा की जायेगी. बैठक में अमलेश कुमार, प्रकाश कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
दबाव देकर इस्तीफा दिलाने की शिकायत : टेल्को यूनियन के सदस्य चंदन राय ने शनिवार को यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री को ज्ञापन सौंप जबरन यूनियन से इस्तीफा देने की शिकायत की. राय का कहना है कि उन्होंने यूनियन से इस्तीफा नहीं दिया है. माइकल जॉन द्वारा गठित यूनियन (निबंधन संख्या 98) पर उन्हें पूर्ण आस्था है. दबाव देकर यूनियन से इस्तीफा दिलवाया गया था.
यूनियन सदस्यों में कोई फेरबदल नहीं : हर्षवर्द्धन
37 सौ सदस्यों के बीच होगा चुनाव
यूनियन ऑफिस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश पर चुनाव कराया जा रहा है. यूनियन में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं होगा. यूनियन का आगामी चुनाव 3700 सदस्यों के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें