जिस वार्ड में नीरज सिंह का इलाज चल रहा था, वहां सभी से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस कैदी वार्ड गयी. वहां भी इलाजरत कैदियों से पूछताछ की. पुलिस ने एक घंटे तक एमजीएम अस्पताल में खोजबीन की. सुरक्षाकर्मियों से भी पूछा, लेकिन नीरज का कुछ पता नहीं चला. सुबह पांच बजे साकची पुलिस को नीरज सिंह छायानगर (मानगो बस स्टैंड के पास) पलंग मार्केट के पास पैदल जाते मिल गया. पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गयी.
Advertisement
पांच घंटे बाद पकड़ाया कैदी नीरज
जमशेदपुर. बीती रात 12 बजे के लगभग नीरज सिंह सिपाही के साथ वार्ड से फरार हो गया. साकची पुलिस के मुताबिक डायल 100 से उन्हें घटना की जानकारी मिली. वहीं डीएसपी अनुदीप सिंह के मुताबिक नीरज सिंह के फरार होने की गुप्त जानकारी मिली थी. सूचना के बाद पुलिस टीम एमजीएम अस्पताल पहुंची. जिस वार्ड […]
जमशेदपुर. बीती रात 12 बजे के लगभग नीरज सिंह सिपाही के साथ वार्ड से फरार हो गया. साकची पुलिस के मुताबिक डायल 100 से उन्हें घटना की जानकारी मिली. वहीं डीएसपी अनुदीप सिंह के मुताबिक नीरज सिंह के फरार होने की गुप्त जानकारी मिली थी. सूचना के बाद पुलिस टीम एमजीएम अस्पताल पहुंची.
जेल नहीं जाने की जिद कर रहा था नीरज. पकड़े जाने के बाद नीरज सिंह जेल नहीं जाने की जिद कर रहा था. जेल भेजने पर जान देने की धमकी भी दे डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement