जमशेदपुर टाटा स्टील के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए होली डे होम में दो रूम बुक किया जायेगा. यह बातें टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहीं. वे टाटा स्टील के सेवानिवृत कर्मचारियों को विदाई देने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी यूनियन के अधिकारियों को सलाह दी कि वे लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महान नेताओं के पदचिन्हों पर आगे बढ़ें. इस दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों ने यूनियन की पहल की सराहना की.
इस दौरान यूनियन द्वारा नये गिफ्ट सारे सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया गया और कहा गया कि वे लोग हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कंपनी और यूनियन को लगातार सुझाव देने की भी अपील की गयी.