कमेटी विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानाें में जाकर गड़बड़ी की जांच करेगी और लाभुकों से राशन वितरण के संबंध में पूछताछ भी करेगी. साथ ही दोषी पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह, बीडीओ पारूल सिंह समेत विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
दुकानों की निगरानी के लिए कमेटी
जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसके तहत प्रखंड के 55 पंचायतों में राशन वितरण की मोनिटरिंग करने के लिए आठ सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया. इस टीम में प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह सरदार, महेंद्र अलडा, राजू पात्रो, आशा जायसवाल, बबीता देवी, कान्हाई करूआ, […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसके तहत प्रखंड के 55 पंचायतों में राशन वितरण की मोनिटरिंग करने के लिए आठ सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया. इस टीम में प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह सरदार, महेंद्र अलडा, राजू पात्रो, आशा जायसवाल, बबीता देवी, कान्हाई करूआ, रायमनी टुडू व काजल मनी महतो को शामिल किया गया है.
बिजली विभाग के प्रतिनिधि को लगायी फटकार. समीक्षा के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली विभाग के प्रतिनिधि को फटकार लगायी. पंसस का कहना था कि पंचायत क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी है. विभाग को समस्या से अवगत कराये जाने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है.
कृषि व स्वास्थ्य विभाग को शो-कॉज
कृषि व स्वास्थ्य विभाग से कोई भी प्रतिनिधि समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए. इसको लेकर उक्त दोनों विभाग को शो-कॉज किया जायेगा. पंसस विश्वजीत भगत ने दोनों विभाग के संबंध में मामला उठाते हुए कहा कि विभाग की ओर से एक प्रतिनिधि को समीक्षा बैठक में आना चाहिए था. उन्होंने कागज पर फसल बीमा शिविर आयोजन करने का भी मामला उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement