22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारडीह : स्कूल मैदान में पार्क का निर्माण रोका, दिया धरना पहले विरोध फिर बनी सहमति

जमशेदपुर: मानगो पारडीह स्कूल मैदान में पार्क के लिए चल रहे कार्य को शुक्रवार सुबह लोगों ने रोक दिया. पारडीह ग्राम उन्नयन समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्क के विरोध में धरना दिया. मानगो अक्षेस के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. धरना में लोग पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, फरसा लेकर पहुंचे थे. […]

जमशेदपुर: मानगो पारडीह स्कूल मैदान में पार्क के लिए चल रहे कार्य को शुक्रवार सुबह लोगों ने रोक दिया. पारडीह ग्राम उन्नयन समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्क के विरोध में धरना दिया. मानगो अक्षेस के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. धरना में लोग पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, फरसा लेकर पहुंचे थे.

दोपहर बाद लगभग तीन बजे एसडीओ प्रभात कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे लोगों से बात की. पारडीह स्कूल मैदान को पार्क का रूप देने के स्थान पर चार कार्य कराये जाने पर सहमति बनी. हालांकि इन कार्यों पर तीन दिन पूर्व विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में भी सहमति बनी थी.

आज सहमति के बाद पदाधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया. अब शनिवार से यहां काम शुरू होगा. स्थानीय निवासी खगेनचंद्र महतो ने बताया कि स्कूल मैदान में पार्क बनाना लोगों की जनभावना के विरुद्ध है, यहां छऊ, टुसू मेला, दुर्गापूजा समेत सालों भर पूजा त्योहार आयोजित होता है. पार्क बनने से सामाजिक अौर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका थी. पारडीह ग्राम उन्नयन समिति के महासचिव नारायण महतो ने बताया कि चार कार्यों पर सहमति के बाद आंदोलन खत्म हो गया है, अब काम में कोई बाधा नहीं होगी.

पारडीह स्कूल मैदान में स्वीकृत पार्क प्रोजेक्ट में चहारदीवारी का निर्माण, समतलीकरण, लाइट लगाने समेत चार कार्याें कराने पर सहमति बन गयी है. उसके अनुरुप शनिवार से काम शुरू किया जायेगा.

प्रभात कुमार, एसडीओ , धालभूम अनुमंडल

स्कूल मैदान में पार्क बनाये जाना जनभावना के खिलाफ था, इससे सांस्कृतिक कार्य प्रभावित होने की आशंका थी. मैदान में चार कार्य कराने पर आम सहमति बनी अौर आंदोलन समाप्त हो गया.

नारायणचंद्र महतो, महासचिव, पारडीह ग्राम उन्नयन समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें