जमशेदपुर: सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने नौवीं कक्षा की अनुत्तीर्ण 17 छात्राओं में से 14 छात्रओं को टीसी दे दिया है. जबकि बाकी तीन छात्रओं के अभिभावक अपनी बच्ची के भविष्य के लिए प्रबंधन से एक मौका देने की मांग कर रहे हैं.
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन टीसी लेने के लिए दवाब दे रहा है. टीसी का आवेदन नहीं करने वाले अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन ने कहा कि फेल स्टूडेंट को प्रमोट नहीं किया जायेगा.
स्कूल प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ अभिभावकों ने जिला आरटीइ सेल में शिकायत की है. फिलहाल आरटीइ सेल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है. इस मामले में स्कूल की प्रवक्ता जी ललिता से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.