जमशेदपुर: परीक्षा में वीक्षण कार्य करनेवाले तीन शिक्षकों और संबंधित केंद्राधीक्षकों को कोल्हान विश्वविद्यालय कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. वहीं मूल्यांकन केंद्र केएस कॉलेज सरायकेला और करीम सिटी कॉलेज में उत्तरपुस्तिकाओं के भंडार गृह में तैनात कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता आयुक्त सह प्रभारी कुलपति आलोक गोयल ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, साइंस के डीन सह प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, डॉ एके सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर प्रो एके उपाध्याय, डॉ एससी दास व सहायक कुलसचिव एमके मिश्र शामिल हुए.
सभी बिंदुओं पर जांच नहीं करना पड़ा महंगा. बैठक में ऐसे तीन मामलों पर विचार किया गया, जिनमें से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एमए पार्ट वन परीक्षा के हिंदी द्वितीय पत्र में परीक्षार्थी गीता महतो ने परीक्षा की कॉपी पर अपना रौल नंबर सही नहीं लिखा था.
वहीं जेएलएन कॉलेज में बीए पार्ट टू परीक्षा के राजनीति शास्त्र चतुर्थ पेपर में परीक्षार्थी प्रियंका उरांव ने रौल नंबर गलत लिखा. टाटा कॉलेज, चाईबासा में बीए पार्ट टू की परीक्षार्थी व महिला कॉलेज चाईबासा की छात्र सीता कालुंडिया ने राजनीतिशास्त्र सब्सीडियरी में रौल नंबर गलत लिखा था. संबंधित परीक्षा केंद्र के संबंधित कक्ष में उत्तरपुस्तिका पर हस्ताक्षर के दौरान वीक्षक इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच नहीं किये जान को गैर जिम्मेदाराना और सीधे तौर पर कार्य में कोताही करार दिया गया है. इस मामले में संबंधित वीक्षक और केंद्राधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उक्त तीनों छात्रओं से संबंधित रिपोर्ट सौंपने के लिए प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती और प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक को अधिकृत किया गया है.
पुन: परीक्षा देंगे मातृभाषा में गैर भाषाई विषयों की कॉपी लिखने वाले
बैठक में कुछेक परीक्षार्थियों द्वारा गैर भाषाई विषय की परीक्षा मातृभाषा में दिये जाने के मामले में विचार किया गया. इनमें एमए पार्ट वन की परीक्षा में राजनीतिशास्त्र के प्रश्नों का उत्तर ओड़िया में लिखनेवाले घाटशिला कॉलेज के परीक्षार्थी आनंदा बेरा और भूगोल की परीक्षा उर्दू में लिखनेवाले वर्कर्स कॉलेज के मुमताज आलम की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा. दोनों को पुन: संबंधित विषयों की परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी में देनी होगी.
बाहर से कॉपी जोड़नेवाला दो वर्ष तक निष्कासित
चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉलेज के छात्र जावेद अंसारी को दो वर्ष तक के लिए परीक्षा से निष्कासित किया गया है. बीकॉम पार्ट टू मनी एंड बैंकिंग सब्सीडियरी पेपर की परीक्षा में बाहर से दूसरी उत्तरपुस्तिका जोड़े जाने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है.
अगले आदेश तक परीक्षा कार्य नहीं करेंगे परीक्षक
बीएससी भौतिकी परीक्षा के तृतीय पत्र की कॉपी परीक्षक द्वारा नहीं जांची गयी. इस कारण परीक्षार्थी जगन्नाथ दास का रिजल्ट पेंडिंग रह गया. उसकी कॉपी जांच कर शीघ्र रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही संबंधित परीक्षक को अगले आदेश तक परीक्षा संबंधी कार्यो से अलग रखने का निर्णय लिया गया है.
केएस कॉलेज के हीरा लाल व करीम सिटी के कर्मी पर प्राथमिकी
केएस कॉलेज के हीरा लाल महतो और मूल्यांकन केंद्र करीम सिटी कॉलेज में भंडार गृह में तैनात कर्मचारी की मिलीभगत का एक मामला विश्वविद्यालय की संज्ञान में आया था. बताया गया है कि बीएससी पार्ट टू की परीक्षा में मैथ ऑनर्स चतुर्थ पेपर में एक परीक्षार्थी को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे परीक्षार्थी की कॉपी में हेरफेर किये जाने की पुष्टि हुई है. इसके मद्देनजर हीरा लाल महतो और करीम सिटी कॉलेज के संबंधित कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.