Advertisement
दो पत्नी का विवाद थाने में, सड़क पर मारपीट
जमशेदपुर: उलीडीह शंकोसाइ रोड नंबर चार स्थित डिमना बस्ती में दो पत्नी के विवाद को लेकर साकची थाना पहुंचे दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गये तथा उनके बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान पहुंची साकची पुलिस व साकची महिला थाना प्रभारी मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के महिला-पुरुष को थाने ले गयी तथा […]
जमशेदपुर: उलीडीह शंकोसाइ रोड नंबर चार स्थित डिमना बस्ती में दो पत्नी के विवाद को लेकर साकची थाना पहुंचे दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गये तथा उनके बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान पहुंची साकची पुलिस व साकची महिला थाना प्रभारी मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के महिला-पुरुष को थाने ले गयी तथा महिलाओं से पूछताछ की गयी. मामला शांत नहीं होने पर दूसरी पत्नी ने महिला थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साकची महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी के मुताबिक मामला उलीडीह थाना का है, लेकिन उलीडीह थाना से साकची महिला थाना भेजा गया था. तीन टेंपो पर सवार होकर दोनों पक्षों के लोग साकची थाना के बाहर पहुंचे थे. लेकिन थाना आने से पहले ही आपस में मारपीट करने लगे.
पिकनिक के दौरान विश्वनाथ से मिली थी पिंकी
पुलिस के मुताबिक शंकोसाइ निवासी विश्वनाथ सिंह सरदार की वर्ष 2014 में सरस्वती से शादी हुई. शादी के बाद डिमना लेक में पिकनिक मनाने के दौरान दाइगुट्टू की पिंकी हाजरा से उसकी दोस्ती हो गयी. दोनों मोबाइल फोन पर बातचीत करने लगे. पिंकी की आसनसोल में शादी हुई है और उसे एक बच्ची है. पिंकी से मिलने विश्वनाथ आसनसोल बिग बाजार के पास जाया करता था. पिंकी और विश्वनाथ के बीच प्रेम संबंध का पता चलने के बाद पिंकी के पति ने उसे घर से निकाल दिया तथा बच्ची को अपने पास आसनसोल में रख लिया. एक वर्ष से विश्वनाथ पिंकी को अपनी पत्नी बनाकर जवाहरनगर में रख रहा था. इसकी जानकारी विश्वनाथ की पहली पत्नी सरस्वती को होने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. सरस्वती दूसरी पत्नी को छोड़ने के बाद ही पति के साथ रहने पर अड़ी है. लेकिन पिंकी (दूसरी पत्नी) विश्वनाथ को छोड़ने को तैयार नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग 9 जुलाई को उलीडीह थाना पहुंचे थे. उलीडीह पुलिस ने दोनों को साकची महिला थाना भेजा था. सोमवार को दोनों पक्ष के लोग साकची थाना के बाहर पहुंचे और आपस में मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement