सीबीएसइ 12 वीं में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. परीक्षा में 87.98 फीसदी छात्र और 77.78 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रहा. 1.91 फीसदी अधिक बच्चे सफल हुए. सबसे बेहतर रिजल्ट चेन्नई जोन का रहा. इस जोन के 91.83 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पटना जोन के 73.98 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.
जमशेदपुर: सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में पटना जोन का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. पिछले साल की तरह इस बार भी बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया. शहर के 15 स्कूलों के करीब 3000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
शहर के 85 फीसदी विद्यार्थी ही इस बार सफल हुए. पिछले साल क तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा. कई स्कूलों में विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा दे रहे हैं, तो कई विद्यार्थी फेल भी हुए. डीएवी बिष्टुपुर स्कूल का दबदबा इस बार भी कायम रहा.
बायो साइंस में विद्या भारती चिन्मया का सबसे उम्दा रिजल्ट रहा. जेइइ मेन की परीक्षा में सफल नहीं होने वाले विद्यार्थी को भी स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल हुआ. इस बार सिटी में टॉपर होने का गौरव प्रियम राठौर (96 फीसदी) को मिला है. प्रियम डीएवी बिष्टुपुर के कॉमर्स का छात्र है. वहीं डीएवी, बिष्टुपुर के ही रोहित कुमार को साइंस में सिटी टॉपर होने का गौरव हासिल हुआ है.
बायो साइंस में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की रूबी विश्वास 91 फीसदी अंक हासिल कर सिटी टॉपर बनी. टॉपरों की सूची में शामिल 90 फीसदी विद्यार्थियों ने कहा कि वे इंटरनेट, थ्री जी, फोर जी के जमाने में भी फेसबुक से कोसों दूर हैं. टॉपरों ने माना कि इससे समय की बरबादी होती है.