28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी व चिन्मया का रहा दबदबा

जमशेदपुर: सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में शहर के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा है. प्योर साइंस, बायो साइंस व कॉमर्स की अलग-अलग टॉप टेन सूची में यहां के 58 छात्रों ने अपनी जगह बनायी है. इस सूची में शहर के छह स्कूल ही अपना नाम दर्ज करा सके हैं, जिनमें बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल […]

जमशेदपुर: सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में शहर के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा है. प्योर साइंस, बायो साइंस व कॉमर्स की अलग-अलग टॉप टेन सूची में यहां के 58 छात्रों ने अपनी जगह बनायी है. इस सूची में शहर के छह स्कूल ही अपना नाम दर्ज करा सके हैं, जिनमें बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल और टेल्को का विद्या भारती चिन्मया विद्यालय शीर्ष पर है.

टॉप टेन में शामिल सर्वाधिक छात्र-छात्रएं इन्हीं दो स्कूलों के हैं. दोनों स्कूल के ऐसे छात्रों की संख्या 23-23 है. इनके अलावा बारीडीह स्थित जेपीएस के छह, बालीगुमा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 3, बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के 2 और टेल्कोस्थित विवेक विद्यालय के एक छात्र का नाम शामिल है.

साइंस-कॉमर्स में डीएवी के छात्र शीर्ष पर
साइंस और कॉमर्स की सूची में डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शीर्ष पर हैं. साइंस में डीएवी के रोहित कुमार 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी टॉपर हैं, तो 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के प्रियम राठौर कॉमर्स के सिटी टॉपर हैं.

बायो साइंस में चिन्मया का सानी नहीं
बायो साइंस में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बेजोड़ प्रदर्शन रहा है. बायो साइंस के सिटी टॉप टेन में कुल 17 छात्र-छात्राओं का नाम है. इनमें से लगातार 15 विद्यार्थी विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के ही हैं, जबकि दो बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के.

चिन्मया का नहीं चला जादू
टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय पिछले दो साल से लगातार सिटी टॉपर दे रहा था. 2012 में स्कूल की अनुभा देव ने बायो साइंस में सर्वाधिक 96.8 फीसदी अंक हासिल कर ओवरऑल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था.

यही हाल 2011 में भी था. स्कूल के असीम आनंद ने 97 फीसदी अंक हासिल कर सिटी टॉपर का ताज अपने नाम किया था. लेकिन इस बार न ही साइंस और न कॉमर्स में स्कूल का कोई खास जादू चल सका. हालांकि बायोसाइंस में स्कूल का उम्दा रिजल्ट रहा है. स्कूल की प्रिंसिपल विपिन शर्मा के अनुसार इस बार 99.5 फीसदी रिजल्ट रहा. कुल 198 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. स्कूल के 8 विद्यार्थियों को साइंस में, बायोसाइंस में 5 जबकि कॉमर्स में 2 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं.

12वीं में टॉपर जेइइ मेन में असफल
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के साइंस का स्कूल टॉपर अक्षय कुमार को सर्वाधिक 94 फीसदी अंक हासिल हुए हैं, लेकिन उसे जेईई मेन की परीक्षा में सफलता नहीं मिली. कुछ यही हाल संत मेरीज इंग्लिश स्कूल की साइंस की सेकेंड टॉपर कोमल कुमारी का था. उसे भी जेईई मेन की परीक्षा में असफलता हासिल हुई. स्कूल के टॉप टेन की सूची में अधिकांश छात्रों का यही हाल रहा. जानकारों के अनुसार यह दोनों परीक्षा के बीच ताल-मेल नहीं बैठा पाने का ही नतीजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें