जमशेदपुर : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में निबंधन आैर माइग्रेशन करने के लिए 25 जून से जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग द्वारा सभी सर्किलाें में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. व्यवसायियाें काे किसी तरह की काेई कठिनाई नही हाे, उन्हें जरूरी जानकारी तुरंत प्रदान की जायेगी. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त जेपी टाेप्पाे ने जमशेदपुर के पांचाें सर्किलाें के लिए पदाधिकारी व अॉपरेटराें की नियुक्ति कर दी है.
पिछले दिनाें राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने फिर से निबंधन शुरू करने का निर्देश सभी राज्याें के लिए जारी किया था. संयुक्त आयुक्त प्रशासन ने बताया कि जमशेदपुर अंचल कार्यारय में पदाधिकारी के रूप में वाणिज्य कर सहायक आयुक्त बिनाेद कुमार सिंह के साथ अॉपरेटर प्रकाश लाल निबंधन-माइग्रेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे.