30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादनगर : मृतक के घर के सामने खड़ी इनोवा में साला ने की तोड़फोड़, लोगों ने पकड़ा, घर में मृत मिला युवक, साला िगरफ्त में

जमशेदपुर: आजादनगर रोड नंबर 17 निवासी आफताब खान (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुबह आफताब से मिलने आये उसके साला सुल्तान ने आफताब का शव फंदे से लटके होने की बात बतायी. साला के अनुसार उसने दरवाजा तोड़कर आफताब खान का शव नीचे उतारा. हालांकि आफताब के घर के सामने खड़ी इनोवा […]

जमशेदपुर: आजादनगर रोड नंबर 17 निवासी आफताब खान (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुबह आफताब से मिलने आये उसके साला सुल्तान ने आफताब का शव फंदे से लटके होने की बात बतायी. साला के अनुसार उसने दरवाजा तोड़कर आफताब खान का शव नीचे उतारा. हालांकि आफताब के घर के सामने खड़ी इनोवा कार में साला सुल्तान ने तोड़फोड़ की. इनोवा तोड़ने की आवाज सुनकर लोग जुटे तब उन्हें आफताब के मौत की जानकारी हुई. लोगों ने सुल्तान पर आफताब की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. आजादनगर पुलिस सुल्तान से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने जांच में पाया कि आफताब का पूरा शरीर काला पड़ा चुका है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आफताब की मौत जहर से हुई है. पुलिस ने घर से दूध का बर्तन, लड्डू तथा सिगरेट का आधजला टुकड़ा जब्त कर लिया है. हालांकि मृतक के भाई ने अब तक कोई लिखित शिकायत पुलिस में नहीं की है. ससुराल वालों ने मार कर लटकाया : इमरान. मृतक के छोटे भाई इमरान खान ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया. उसने कहा कि फांसी लगने की जानकारी साला को कैसे हो गयी, इस बिंदु पर पुलिस जांच करेगी तो सब खुलासा हो जायेगा. इस विवाद को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर में दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ.
पत्नी गयी थी मायके, पड़ोसियों भी रहे अनजान. पिंकी उर्फ रुबीना की आफताब के साथ पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी. रुबीना को पति का किसी अन्य युवती से संबंध होने का शक था. पिंकी के अनुसार सुबह ही उसने आफताब के मोबाइल पर आये एक मैसेज को देख पूछताछ की थी. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर वह अपने मायके बगानशाही चली गयी. आफताब आजादनगर निवासी कुदूस की गाड़ी चलाता था. आठ जून को आफताब इनोवा लेकर बाहर गया था और रात में लौटने पर इनोवा घर के सामने खड़ी कर अपने घर सोने चला गया. दूसरे दिन सुबह आफताब के साला ने इनोवा में तोड़फोड़ की तब लोगों को आफताब के मौत की खबर मिली. कुदूस से भी पुलिस करेगी पूछताछ. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुदूस आफताब को वक्त पर पेमेंट नहीं देता था. इसे लेकर भी पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. हत्या को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस कुदूस से पूछताछ कर सकती है. पुलिस यह पता लगा रहा रही है कि साला सुल्तान ने गाड़ी में किस कारण तोड़फोड़ की. इधर देर रात गिरफ्तारी की मांग पर 250 की संख्या में बस्ती वाले थाना पहुंचे. पुलिस द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे मामला शांत कराया.
आजादनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौैत हुई है. शव काला पड़ा था, लेकिन मृतक के साला द्वारा फंदे से लटके रहने की बात बतायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो जायेगा. आफताब के घर सामने खड़ी कुदूस की इनोवा में तोड़फोड़ करने वाले साला सुल्तान को लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
जितेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी, आजादनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें