हजारीबाग. शहर के मेन रोड स्थित पैगोड़ा का नाम अब शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी रखा जायेगा. नगर विकास विभाग मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने आदेश दिया था. शनिवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी ने पैगोडा चौक स्थल का निरीक्षण किया. यहां पर रहने वाले स्थानीय दुकानदारों से बात की. पैगोड़ा चौक का नाम बदल कर शहीद करमजीत सिंह बक्शी के नाम रखने पर सहमति ली गयी. सभी दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने इस पर सहमति दी है. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इस चौक का नामकरण किया जायेगा. इसके नामकरण के लिए विभागीय स्तर से प्रस्ताव स्वीकृति ली जायेगी.
शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 को कैंडल मार्च
हजारीबाग. कोचिंग एसोसिएशन हजारीबाग शहीद कैप्टन कर्मजीत सिंह बक्शी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देगा. इसको लेकर 25 फरवरी को कैंडल मार्च निकाला जायेगा. मटवारी गांधी मैदान से कैंडल मार्च निकल कर विभिन्न मार्गों से होता हुआ झंडा चौक पहुंचेगा. कैंडल मार्च में हजारीबाग शहर के 311 कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी शामिल होंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है