23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड के निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले 12 दुकानदारों को नोटिस

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर शनिवार को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कई दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं करते देखा गया. यहां दुकानों में एक समय में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश को नियंत्रित करने का पालन आदि की उन्होंने जानकारी ली.

एसडीओ ने किया हजारीबाग की दुकानों का औचक निरीक्षण

हजारीबाग : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर शनिवार को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कई दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं करते देखा गया. यहां दुकानों में एक समय में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश को नियंत्रित करने का पालन आदि की उन्होंने जानकारी ली.

इसके अलावा सैनिटाइजर की व्यवस्था, सामाजिक दूरी, मास्क लगाने जैसे मामलों में भी लापरवाही देखी गयी. एसडीओ ने ट्रायल रूम का ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल पर प्रतिबंध की जानकारी ली गयी. वहीं दुकानों में आनेवाले ग्राहकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर की जानकारी ली गयी. इस दौरान निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले 12 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया.

दुकानदार संघ डीसी व एसडीओ से मिला : व्यवसायी तनवीर सिंह, राजकुमार टोंगया, संजय जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीसी और एसडीओ से मिला और मांगों को रखा. व्यवसायियों ने कहा कि सदर थाना और डेली मार्केट से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई थी, जो इलाज के बाद ठीक हो गये हैं.

15 जुलाई से कंटेनमेंट जोन के तहत गुरुगोविंद सिंह रोड, मेन रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड और जामा मस्जिद रोड को शामिल किया गया है, लेकिन इन इलाकों में दुकानें बंद होने से हजारों लोगों के समक्ष रोजी रोजगार की समस्या हो गयी है. तीज, बकरीद और रक्षाबंधन जैसे पर्व समाप्त हो जायेंगे, तो व्यवसायी काफी पिछड़ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें