34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Effect : शहर के 14 कंटेनमेंट जोन को फ्री करने की घोषणा

हजारीबाग शहर के डेली मार्केट समेत 14 कंटेनमेंट एरिया को फ्री जोन कर दिया गया है. डीसी संदीप कुमार ने सभी कंटेनमेंट जोन का समय अवधि पूरा होने के बाद यह आदेश जारी किया है.

हजारीबाग : हजारीबाग शहर के डेली मार्केट समेत 14 कंटेनमेंट एरिया को फ्री जोन कर दिया गया है. डीसी संदीप कुमार ने सभी कंटेनमेंट जोन का समय अवधि पूरा होने के बाद यह आदेश जारी किया है. आठ जुलाई से बंद डेली मार्केट सात अगस्त से खुल जायेगा. वहीं नगर निगम क्षेत्र में ओकनी मुहल्ला, बड़ी बाजार मुहल्ला, मिशन रोड, आजाद नगर गली संख्या-दो, पेलावल, कोलघट्टी, पीडब्लूडी चौक, पेलावल मैदान, पेलावल मुहल्ला, अतिया, कोलघट्टी झील नगर, मरियम टोली को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया.

इसी तरह बरही पूर्वी के धोबीटोला में सिनेमा गली, कोनरा धनबाद रोड के पीछे को भी कंटेनमेंट जोन समाप्त किया गया है. हड़ताल से कोरोना जांच प्रभावित: हजारीबाग सदर अस्पताल परिसर में ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच की जा रही थी. तीन मशीन से प्रतिदिन 100 कोरोना जांच सैंपल की रिपोर्ट आ रही थी, लेकिन पारा मेडिकल कर्मियों के पांच अगस्त से हड़ताल पर जाने के कारण स्वाब जांच ट्रूनेट मशीन से बंद हो गयी है. जांच के लिए स्वाब सैंपल भी तीन दिनों से नहीं लिये जा रहे हैं.

हजारीबाग जिला में लगातार बैंकों, थाना, सरकारी कार्यालयों और विभिन्न मुहल्लों में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. हड़ताल के कारण इन संस्थानों व मुहल्लों में कोरोना जांच सैंपल लेने का काम बंद है. वहीं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर से लैब में कोरोना जांच हो रही है, लेकिन काफी सैंपल लंबित है. 34 नये कोरोना संक्रमित मरीज: पिछले 24 घंटे में 34 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

इनमें हजारीबाग बाजार ब्रांच के कर्मी, घंघरी बैंक के कर्मी, जिले भर के विभिन्न मुहल्लों के लोग संक्रमित पाये गये हैं. हजारीबाग जिला में यह आंकड़ा बढ़कर एक हजार छह हो गया है. 330 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. अन्य का इलाज कोरोना केयर सेंटर में चल रहा है. वेंटिलेटर सेवा शुरू नहीं: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 12 वेंटिलेटर पिछले दो माह से रखे हुए हैं. दो दिनों से मैकेनिक भी मशीन को सेट करने का काम कर रहे हैं. लेकिन वेंटिलेटर की सेवा शुरू नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें