इचाक : स्वयंसेवी संस्था मानव विकास की ओर से तूरी गांव की गरीब आदिवासी कन्या की शादी करायी गयी. संस्था की ओर से वर पक्ष को विवाह की सामग्री वस्त्र, बर्तन सेट, बैग दिये गये.
वहीं लड़की को श्रृंगार सेट उपहार के रूप में दिया गया. सचिव बीरबल प्रसाद ने बताया कि तूरी गांव के स्व फागू मांझी की पुत्री फूलमनी की शादी मूर्तिया गांव निवासी महेश मांझी (पिता-शिकारी मांझी) के साथ तय हुई. फूलमनी की छह बन है. सभी बालिकाओं का लालन पालन विधवा मां मिंदो हांसदा मजदूरी कर करती है. उन्होंने कहा कि 18 मई को तूरी विद्यालय के सभी बच्चों के बीच नि:शुल्क जूते बांटे जायेंगे. मौके पर संस्था के सुरेश रविदास, जोलेन हेरेंज, शिबू राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.