30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 कंपनी कमांडरों ने ली सेवा की शपथ

25 कंपनी कमांडर पास आउट हजारीबाग : पीटीसी ग्राउंड में होमगार्ड के 25 कंपनी समादेशक प्रशिक्षुओं का पारण परेड हुआ. पास आउट हुए कंपनी समादेशकों ने राज्य की सेवा करने की शपथ ली. इनमें तीन महिला कंपनी कमांडर शामिल हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा की आशा सिन्हा थीं. उन्होंने […]

25 कंपनी कमांडर पास आउट

हजारीबाग : पीटीसी ग्राउंड में होमगार्ड के 25 कंपनी समादेशक प्रशिक्षुओं का पारण परेड हुआ. पास आउट हुए कंपनी समादेशकों ने राज्य की सेवा करने की शपथ ली. इनमें तीन महिला कंपनी कमांडर शामिल हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा की आशा सिन्हा थीं. उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी एक महत्वपूर्ण संस्थान है.

इस विभाग के कंपनी कमांडरों की अहम भूमिका होती है. डीजी ने कहा कि व्यावहारिक रूप से कार्य करना है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. विशिष्ट अतिथि (आधुनिक एवं प्रशिक्षण ) एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कंपनी कमांडर जो शपथ खाये हैं भूलें नहीं. देश की सेवा करने की शपथ पारण परेड में दिलायी गयी है.

अपने उत्तरदायित्व को समङों एवं कर्तव्यों का पालन क रें. पीटीसी के डीआइजी उपेंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी कमांडरों को बुनियादी प्रशिक्षण जंगल वार, हथियार परिचालन का प्रशिक्षण, अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है. झारखंड अलग होने के बाद पीटीसी से प्रशिक्षित 25 कंपनी कमांडर पहली बार पास आउट हुए हैं. इनका प्रशिक्षण 23 दिसंबर 2012 से शुरू हुआ था. जो सात मार्च 2014 को समाप्त हुआ.

पारण परेड में उपस्थिति : हजारीबाग रेंज के डीआइजी परमेश्वर रविदास, हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, पदमा पीटीसी एसपी सुनील भाष्कर समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें