15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को जेल

हजारीबाग : कोर्रा बैंक कॉलोनी में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले मेंपुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में रवि वर्मा एवं मीतू कुमारी शामिल हैं. ज्ञात हो कि गोली लगने से लौहसिंघनिया मुहल्ला के मसूद हासमी की मौत 16 मार्च की […]

हजारीबाग : कोर्रा बैंक कॉलोनी में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले मेंपुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में रवि वर्मा एवं मीतू कुमारी शामिल हैं.
ज्ञात हो कि गोली लगने से लौहसिंघनिया मुहल्ला के मसूद हासमी की मौत 16 मार्च की शाम को हो गयी थी. मृतक के भाई सदाब हासमी ने सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
इसमें रवि कुमार वर्मा व अन्य को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 218-17 भादवि की धारा 302 एंव 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी के अनुसार सदाब हासमी ने रवि कुमार वर्मा व इसके परिवार के अन्य सदस्यों पर षडयंत्र कर मसूद हासमी की हत्या कराने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि 16 मार्च की शाम कोर्रा बैंक कालोनी स्थित एक मकान मे मसुद हासमी का शव मिला था. जिस देशी कट्टा से गोली चली वह पिस्तौल और खोखा को पुलिस ने बरामद किया. शव के पास से मृतक के कई कागजात बरामद हुआ है. कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज कुमार दास ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें