17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी उग्रवादी कोहराम का घर सील

कटकमसांडी : दस लाख के इनामी टीपीसी के जोनल कमांडर अमर सिंह भोक्ता उर्फ लक्ष्मण उर्फ कोहराम उर्फ इब्राहिम के ‌हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के शिवदयाल नगर स्थित अालीशान मकान को पुलिस ने सोमवार को सील कर दिया. डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. एसपी अनूप बिरथरे ने डीएसपी […]

कटकमसांडी : दस लाख के इनामी टीपीसी के जोनल कमांडर अमर सिंह भोक्ता उर्फ लक्ष्मण उर्फ कोहराम उर्फ इब्राहिम के ‌हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के शिवदयाल नगर स्थित अालीशान मकान को पुलिस ने सोमवार को सील कर दिया. डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. एसपी अनूप बिरथरे ने डीएसपी डीके गुप्ता व अन्य के साथ शिवदयाल नगर स्थित जोनल कमांडर के घर पर छापामारी की. छापामारी के बाद जोनल कमांडर के घर को सील कर दिया.
डीएसपी डीके गुप्ता ने कहा कि यूपीए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गयी़ इस एक्ट के तहत उग्रवादी गतिविधि से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने का आदेश है.
कौन है अमर सिंह भोक्ता उर्फ कोहराम : चतरा जिले के लावालौंग के नावाडीह गांव निवासी जगन सिंह भोक्ता का पुत्र है अमर सिंह भोक्ता उर्फ कोहराम. उसकी पत्नी ममता देवी चतरा जिला परिषद की अध्यक्ष है. भाई राजेश कुमार भोक्ता सीसीएल में कार्यरत है. पिछले दस वर्षों से अमर सिंह भोक्ता विभिन्न नामों से टीपीसी उग्रवादी संगठन में सक्रिय है. बाद में उसे टीपीसी का जोनल कमांडर बनाया गया. उस पर बड़कागांव के बलोदर गांव के हेमंत गंझू की अपहरण के बाद हत्या समेत चतरा, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटना को अंजाम देने का आरोप है़
डेढ़ करोड़ का आलीशान मकान है : डीएसपी डीके गुप्ता एवं इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने कहा कि जोनल कमांडर का यह मकान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बना है. मकान जोनल कमांडर की मां कुंती देवी के नाम से है. कोहराम के भाई राजेश भोक्ता ने कहा कि यह मकान मेरी मां के नाम से है. इसे मैंने बनवाया है. जोनल कमांडर के साला ओमनाथ ने कहा कि इस घर को बनवाने में मेरा भी पैसा लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें