Advertisement
आर्थिक तंगी से तबाह पारा शिक्षक ने दिया इस्तीफा
केरेडारी : प्रखंड के बेलतू पंचायत स्थित नवप्राथमिक विद्यालय घोड़चरी के सचिव छोटेलाल साव ने कम मानदेय व आर्थिक तंगी से तंग आकर पारा शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे की पेशकश पारा शिक्षक ने 31 जनवरी को की थी. नव प्राथमिक विद्यालय, घोड़चरी में सचिव पद को संभाल रहे छोटेलाल साव ने कहा […]
केरेडारी : प्रखंड के बेलतू पंचायत स्थित नवप्राथमिक विद्यालय घोड़चरी के सचिव छोटेलाल साव ने कम मानदेय व आर्थिक तंगी से तंग आकर पारा शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे की पेशकश पारा शिक्षक ने 31 जनवरी को की थी. नव प्राथमिक विद्यालय, घोड़चरी में सचिव पद को संभाल रहे छोटेलाल साव ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना व सरकार के रवैये से पारा शिक्षक संघ काफी परेशान है.आंदोलन के बावजूद मानदेय में वृद्धि नहीं हुई.
7400 रुपया मानदेय मिलता है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल है. वहीं समय पर मानदेय नहीं मिलता है. पिछले कई माह से मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गयी है, आर्थिक स्थिति बदतर हो गयी है. घर में दो वक्त का खाना बनना मुश्किल हो गया है. पारा शिक्षक ने कहा कि परिवार को भूखे रख कर वह नहीं पढ़ा सकते हैं. वह मजदूरी कर जीवन-यापन करेंगे. ज्ञात हो कि घोड़चरी विद्यालय में 66 बच्चे पढ़ते हैं. यहां दो शिक्षक प्रतिनियोजित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement