17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की जांच शुरू

कटकमसांडी : थाना क्षेत्र में डेढ़ माह के अंदर दो स्कूली छात्राओं की हत्या के बाद क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है. चार जनवरी को कटकमसांडी थाना में डीएसपी ग्रामीण दिनेश कुमार गुप्ता व पेलावल सर्किल इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक […]

कटकमसांडी : थाना क्षेत्र में डेढ़ माह के अंदर दो स्कूली छात्राओं की हत्या के बाद क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है. चार जनवरी को कटकमसांडी थाना में डीएसपी ग्रामीण दिनेश कुमार गुप्ता व पेलावल सर्किल इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में कटकमसांडी, पथलगड्डा और सिमरिया समेत कई गांवों के लोग शामिल हुए. बैठक में दो छात्राओं की हत्या व दुष्कर्म के मामले में चर्चा की गयी. डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. इलाके में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ने हो, इसके लिए ग्रामीण पुलिस को सहयोग करें. डीएसपी ने कहा कि किसी भी तरह की घटना की सूचना ग्रामीण तुरंत पुलिस को दें.
परिजन रहें सावधान: डीएसपी ने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को ग्रुप बना कर स्कूल व कॉलेज भेजें. वहीं शाम को वापसी के समय फोन पर संपर्क बनाये रखें. अभिभावक बच्चों को रिसीव करने की कोशिश करें. थोड़ी सी सावधानी से ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है. बैठक में डीएसपी ने ग्रामीणों से लड़की की हत्या के बाबत जानकारी भी ली. डीएसपी ने कहा कि हत्या की घटना का खुलासा पुलिस शीघ्र करेगी.
सहमे हैं अभिभावक: डेढ़ माह में दो छात्राओं की हत्या के बाद अभिभावक सहमे हुए हैं.
कटकमसांडी, सिमरिया व पथलगड़ा क्षेत्र के विद्यार्थी कटकमसांडी पढ़ाई के लिए जाते हैं, जबकि विद्यार्थी कटकमसांडी स्टैंड से वाहन से हजारीबाग कॉलेज भी जाते हैं. ग्रामीणों ने कटकमसांडी एवं रतुरवा उलांज गांव के सीमा क्षेत्र में दोपहर बाद पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की मांग पुलिस से की. डीएसपी ने नियमित रूप से पेट्रोलिंग का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया. बैठक में इंपेक्टर खुरर्शीद आलम, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, जेइसआइ एनके सिंह, एएसआइ जेठा हेंब्रम, बोबास केरकेट्टा, शमसुद्दीन खान, विशेष शाखा के बिरजू गंझू, जिप सदस्य विजय भोगता, प्रमुख श्रुति पांडेय, कुलदीप भोक्ता, रिंकू रजक, उप-मुखिया अरुण शर्मा, इसलाम खान, मुखिया लीलो सिंह भोगता समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें