Advertisement
देश के विकास में कर्मचारियों की बड़ी भूमिका
दिल्ली/रांची : अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की मांगों का समाजसेवी सुधांशु सुमन अौर अन्य जानी-मानी हस्तियों ने समर्थन किया है. महासंघ की ओर से दिल्ली में संसद भवन के सामने आयोजित दो दिवसीय धरना में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के हजारों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कर्मचारी महासंघ […]
दिल्ली/रांची : अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की मांगों का समाजसेवी सुधांशु सुमन अौर अन्य जानी-मानी हस्तियों ने समर्थन किया है. महासंघ की ओर से दिल्ली में संसद भवन के सामने आयोजित दो दिवसीय धरना में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के हजारों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कर्मचारी महासंघ की तरफ से 11 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा गया. समाजसेवी सुंधाशु सुमन ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सबसे पहले श्रमिक का दरजा देकर स्थायी नियुक्ति दी जाये.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की देश के विकास में बड़ी भूमिका है. सरकार को सहानुभूति जताते हुए सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिये. धरना पर ज्योतिषाचार्य आचार्य अमरेंद्र मिश्र ने कहा कि बिना नारी सम्मान भारत न तो स्वच्छ हो सकता है अौर न स्वस्थ्य. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री महिलाअों की मांगों को पूरा करेंगे.
झारखंड की पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, टीवी कलाकार जितेंद्र सिंह (साबू), प्रतिज्ञा धारावाहिक के लोकप्रिय कलाकार अनुपम श्याम अोझा, पॉप सिंगर शंकर साहनी, मॉडल करगई आदि ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की सरकार से अपील की.
धरना प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा, बालमुकुंद सिंह, संयोजक रामचंद्र पासवान, सीएफटीयूआइ के महामंत्री नीरज चौबे, राष्ट्रीय संयोजक गीता कुमारी, उत्तरप्रदेश से गीतांजलि मौर्य, बासेरु सैनी, प्रभावती देवी, प्रतिभा किरण, रंजना राजेंद्र उरांव, गिरधारी उरांव, गीता देवी, मंजुला देवी, सीमा तिग्गा, कमला देवी, अनिता देवी, जीरा देवी, भावना खातून, यशोदा देवी, कमला देवी, वेबी कौसर, अनिता देवी, शांति, सुनिता देवी, रिचा देवी, परमेश्वर उरांव, राजेंद्र भगत आदि का योगदान रहा. टीवी कलाकार अनुपम श्याम अोझा ने कहा कि धरना में भारत माता अपनी संपूर्ण शक्तियों के साथ मौजूद है.
जितेंद्र साबू ने कहा कि पिछली बार भी वे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे. ग्राम सेवा संरक्षण मंडल के सदस्य मनोज मंडल ने भी आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों का समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement