23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें

सतगावां में किसान मेला सह प्रदर्शनी सतगांवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित अर्धनिर्मित स्टेडियम के प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी विकास प्रबंधन (आत्मा) की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रमुख करीना देवी व जिप सदस्य विंदु कुमारी, कृषि विज्ञान केंद्र हजारीबाग के डॉ एसएन चौधरी ने संयुक्त रूप […]

सतगावां में किसान मेला सह प्रदर्शनी

सतगांवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित अर्धनिर्मित स्टेडियम के प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी विकास प्रबंधन (आत्मा) की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रमुख करीना देवी व जिप सदस्य विंदु कुमारी, कृषि विज्ञान केंद्र हजारीबाग के डॉ एसएन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि किसान बीजोपचार व श्रीविधि से खेती कर बेहतर उत्पादन कर सकते हैं.

वहीं खेती के साथ बकरी, गो, मुरगी व सूअर पालन कर अच्छी आय अजिर्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें. मनरेगा के तहत अपने खेत के पास कूप व तालाब का निर्माण कर जल संग्रह की व्यवस्था करें. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

कार्यक्रम को मुखिया संघ के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सुनील सिंह, रीना देवी, पूनम देवी, सुनील यादव, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने भी संबोधित किया. कहा कि सतगावां अति पिछड़ा क्षेत्र होते हुए भी कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के किसानों को सुविधा दी जाये, तो लोग खेती-बारी कर अपना भरण-पोषण कर सकते है. बीडीओ ने किसानों को कृषि विभाग से समय पर बीज व उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

मेले के दौरान फसल प्रदर्शनी लगायी गयी. विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर किसानों को जानकारी दी गयी. बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को बाल्टी, कुदाल व स्प्रे मशीन देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ भूपेंद्र कुमार, चंचला देवी, सुनैना देवी, झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी, बीपीएम त्रिपुरारी शर्मा, कृषि मित्र जयराम बिहारी, सुरेंद्र पांडेय, सुबोध सिन्हा, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें