बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजकुंड पुल के पास हुई दो ट्रकों की भीड़ंत में चालक की मौत हो गयी.जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना बुधवार देर रात कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर जीटी रोड पर हुई.
धनबाद की ओर से आ रहे 10 चक्का ट्रक (जेएच10एबी/8935) को पीछे आ रहे ट्रक (बीआर 2एच/4485) ने टक्कर मार दिया. घटना में ट्रक संख्या 4485 के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इसकी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं खलासी विक्की कुमार (22) पिता बीरा यादव,गया बिहार निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोरहर पुलिस ने चालक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.