Advertisement
हजारीबाग में बांग्लादेशी युवक पुलिस हिरासत में
हजारीबाग : हजारीबाग के जिला परिषद चौक के पास बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया़ उससे पूछताछ की जा रही है. उसका का नाम मोफिजउद्दीन है़ वह ढाका के नारसिंगाली का रहनेवाला है. उसके पास से प्राप्त पासपोर्ट बांग्लादेश का है. पासपोर्ट ढाका से 20 जुलाई 2016 को निर्गत हुआ है. जिसका नंबर-बीएलयू […]
हजारीबाग : हजारीबाग के जिला परिषद चौक के पास बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया़ उससे पूछताछ की जा रही है. उसका का नाम मोफिजउद्दीन है़ वह ढाका के नारसिंगाली का रहनेवाला है. उसके पास से प्राप्त पासपोर्ट बांग्लादेश का है. पासपोर्ट ढाका से 20 जुलाई 2016 को निर्गत हुआ है.
जिसका नंबर-बीएलयू 151115 एवं पर्सनल नंबर-19476810759094132 है. मौफिजउद्दीन के पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 18 अगस्त 1947 दर्ज है. जिला परिषद चौक पर स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर बड़ा बाजार थाना को सौंप दिया. बड़ा बाजार ओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव ने बांग्लादेशी नागरिक के बैग की जांच की, जिसमें पांच पांच सौ रुपये का बांग्लादेशी टका और कुछ भारतीय रुपये भी मिले. सदर इंस्पेक्टर व स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर उससे पूछताछ कर रहे हैं. वह बांग्ला में बोल रहा है.
संदिग्ध मान रही पुलिस : उसके पास से बरामद कागजात व रेल टिकट को आधार मान कर पुलिस उसे संदिग्ध बता रही है. उसके बैग से जो रेल का टिकट मिला है, वह 29 सितंबर 2016 का गया जंक्शन से दिल्ली का है़
उसी दिन का एक और रेल टिकट मिला है, जो गया जंक्शन से हावड़ा जाने के लिये है. तीसरा रेल टिकट 28 सितंबर 2016 का है, जो सियालदाह से अजमेर शरीफ के लिये है. चौथा रेल टिकट चार अक्टूबर 2016 का है, जो हावड़ा से अजमेर शरीफ का है. सभी रेल टिकटों की जांच-पड़ताल कर पुलिस उसे संदिग्ध मान रही है. उसके पास वीजा 21 सितंबर 2016 से 20 सितंबर 2017 तक का है. वीजा में लिखा है कि वह रेल व सड़क मार्ग से सफर कर सकता है. पुलिस कई पहलुओं पर विचार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement