17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से हटा अतिक्रमण

हजारीबाग : शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू हुई. बुधवार को प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर गेट से नवाबगंज रोड समेत अन्नदा चौक और टाउन हॉल रोड के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गये साइन बोर्ड […]

हजारीबाग : शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू हुई. बुधवार को प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर गेट से नवाबगंज रोड समेत अन्नदा चौक और टाउन हॉल रोड के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गये साइन बोर्ड समेत अन्य सामानों को हटा दिया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी.
अतिक्रमण हटाये जाने के बाद हजारीबाग में पहले ही जिन ट्रैफिक की स्थिति में सुधार दिखी. लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिला. प्रशासन की ओर से दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर बोर्ड लगानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, वहीं दंड भी वसूले जायेंगे. प्रशासन की ओर से अभियान के दौरान टाउन हॉल रोड में निजी क्लीनिक, दवा दुकान, चिकित्सक व इंस्टीट्यूट के बोर्ड को जब्त कर लिया गया. इनसे पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक दंड की वसूली की जायेगी. अतिक्रमण में सदर सीओ राजीव कुमार सिंह, टैक्स दारोगा रामदुलारे यादव समेत पुलिस बल शामिल थे.
कॉम्प्लेक्स के सामने किया गया अतिक्रमण
शहर के सभी कांप्लेक्स के जेनरेटर सड़क रखे जाते हैं. इसके अलावा कांप्लेक्स के सामने मोटरसाइकिल लगा दिये जाते हैं.बैंकों के सामने सड़क को ही पार्किंग बना दी गयी है. नगर पर्षद से सभी कांप्लेक्स के नक्शे में पार्किंग की सुविधा दिखायी गयी है. सडक से कांप्लेक्स की दूरी में कई मीटर स्थान खाली बताया गया है. जिला प्रशासन व नगर परिषद के कोताही के कारण सभी कंप्लेक्स के पार्किंग स्थल पर दुकान बना दिये गये हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को अतिक्रण का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें