पदमा : मध्य विद्यालय पदमा में बच्चो की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में अस्सी बच्चों को चिह्नित किया गया, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हुए सिर्फ सरकारी सुविधा लेने के लिए सरकारी स्कूल में बच्चे के नाम लिखाया है. उनमें विद्यालय के शिक्षक के बच्चे भी शामिल है. वैसे सारे बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भेजा गया. दस सितंबर तक अभिभावक द्वारा जवाब नहीं आने पर उन सभी बच्चों के नाम विद्यालय से काट दिया जायेगा.
साथ ही संयोजिका के संबंध में विभाग से भेजा गया. पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उस पर बीइइओ किशोर कुमार से लिखित जानकारी लेने की बात तय हुई. इसके अलावा विद्यालय की अन्य समस्या पर भी विस्तृत चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख विपीन मेहता ने और संचालन प्रभारी नरेश पासवान ने किया. बैठक में मुखिया मंजु देवी, संजय यादव, प्रकाश ओझा, पप्पू बारी, अशोक सिंह, कालीचरण मेहता, संदीप कुमार उपस्थित थे.