– शंकर प्रसाद –
हजारीबाग : सदर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक माह के भीतर एक दर्जन से अधिक दुकान व मकानों में चोरी की घटना हुई है. इसमें चोरों ने नकद सहित 50 लाख से अधिक के सामान चुरा ले गये. चोरी की हुई घटनाओं में से एक भी मामले को पुलिस उदभेदन करने में अब तक नाकाम रही है. चोरों ने दुकान के शटर व ताला को गैस कटर से काट कर घटना को अंजाम देते हैं. तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमर गांव में चोर गैस कटर को छोड़ कर भाग गये थे. जिसे ग्रामीणों ने मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया है.
कहां-कहां हुई चोरी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू चौक पर एक ही रात चार दुकान व पांच घर में चोरी की घटना हुई. चोर नकद सहित लाखों की संपत्ति चुरा ले गये. 10 जनवरी 2014 को बीएसएफ के रिटायर्ड एसआइ सतन जीव ठाकुर के घर से चार लाख 20 हजार रुपये के गहने, बरतन व अन्य सामान की चोरी हुई. इसी रात सोनी ज्वेलर्स में चोरी हुई. यहां से भी लाखों रुपये लागत मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई. ज्योतिंद्र रामानुज के फोटो स्टेट दुकान में चोरी, इंद्रदेव प्रसाद के पुस्तक महल दुकान से चोरी, किताब दुकान के बगल में स्थित गुलाम मुस्तफा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की.
आठ जनवरी की रात रवि कुमार मेहता के दुकान का शटर काट कर एक लाख 10 हजार रुपये की चोरी हुई. इधर सदर थाना क्षेत्र के नवाबगंज तकिया मजार रोड स्थित सेनेट्री प्लाजा दुकान में 26 जनवरी की रात चोरी हुई. इसमें नकद सहित चार लाख से अधिक के सामानों को चोर चुरा ले गये. मालवीय मार्ग स्थित 19 जनवरी की रात एक घर में चोरी हुई. 11 जनवरी को डाय कटर के दुकान में शटर को काट कर चोर ग्राहकों का सोना-चांदी चुरा ले गये. इसमें लाखों का जेवरात शामिल है. छह जनवरी की रात दीपूगढ़ा हाउसिंग कॉलोनी के अजय प्रसाद के घर से आभूषण, घरेलू बरतन सहित पांच लाख से अधिक मूल्य के सामानों की चोरी हुई है. चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर दुकानदार व ग्रामीणों में दहशत है.