हजारीबाग : डेली मार्केट हजारीबाग को मल्टी स्टोरेज बहुमंजिला मार्केट बनाया जायेगा. सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद देव इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर इस मांग को रखा. मुख्यमंत्री ने नगर विकास के विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि विधायक सौरभ नारायण के इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई करें.
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से डेली मार्केट में मल्टी स्टोरेज निर्माण के लिए भूमि संबंधी विवरणी और परियोजना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग के सचिव ने मांगा है. विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि डेली मार्केट पुराना मार्केट है. जनसंख्या बढ़ने के कारण डेली मार्केट में काफी भीड़-भाड़ हो गयी है. नगर पर्षद के सहयोग से इस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जाये.