परेशानी.16 में से 13 प्रखंडों में हुई कम बारिश, फसल प्रभावित
हजारीबाग : हजारीबाग के 16 प्रखंडों में से 13 प्रखंडों में औसत सेकम बारिश हुई है. बारिश कम होने से खेतीबारी प्रभावित हुई है. बारिश कम होने से किसान अभी से चिंतित हैं. किसानों ने धान के बिचड़े तैयार कर रखे हैं, लेकिन खेतों में बारिश का पानी जमा नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. किसानों की मानें, तो यदि अगले 15 दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो जिले में खरीफ फसल पूरी तरह चौपट हो जायेगी.
इस साल बारिश कम होनेवाले होनेवाले प्रखंडों में दारू, डाडी, इचाक, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, कटकमसांडी, बरही, चौपारण, बरकट्ठा, चलकुशा व पदमा हैं. इन प्रखंडों के खेतों में कम बारिश का असर धान के फसल पर भी दिख रहा है. जिले में कृषि विभाग ने 84 हजार हेक्टेयर धान की फसल लगाने का लक्ष्यनिर्धारित किया है, जबकि 25 जुलाई तक मात्र 63 हजार हेक्टेयर पर भी धान के फसल लगाये गये हैं.
लक्ष्य के अनुरूप कम हुआ अच्छादन : हजारीबाग जिले के 84 हजार हेक्टेयर जमीन में धान फसल अच्छादन का लक्ष्य है. 6300 हेक्टेयर में धान का अच्छादन हुआ है. मक्का के लिए 12360 हेक्टेयर में अच्छादन का लक्ष्य था, जिसमें 10830 हेक्टेयर में अच्छादित किये गये हैं.
दलहन फसल का लक्ष्य 12500 हेक्टेयर भूमि में उत्पादन का लक्ष्य था. इसमें 10 हजार 658 हेक्टेयर भूमि पर दलहन का अच्छादन हुआ है. तेलहन के लिए 1940 हेक्टेयर भूमि में अच्छादन का लक्ष्य था, जिसमें 1419 हेक्टेयर भूमि पर अच्छादन हुआ. मोटा अनाज 2450 अच्छादित का लक्ष्य था. जिसमें 885 अच्छादित किया गया.