हजारीबाग : वाणिज्य कर विभाग हजारीबाग अंचल डीसी कार्यालय से व्यवसायियों को समय पर टिन नंबर नहीं मिल रहा है. सोमवार को शहर के स्वर्णकार भवन में विभाग ने शिविर लगाया. इसमें 20 व्यवसायियों से आवेदन तो लिया गया, लेकिन टिन नंबर का आवंटन नहीं किया गया. व्यवसायियों को बाद में टिन नंबर देने की बात कही गयी.
अप्रैल, 2016 से हजारीबाग अंचल डीसी कार्यालय से 199 व्यवसायियों को टिन नंबर जारी किया गया है. 57 व्यवसायियों को विभाग ने चिह्नित तो किया है, लेकिन उन्हें टिन नंबर अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. यहां हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार टोंग्या, संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल, सचिव विजय केसरी, वाणिज्य कर सहायक रजनीश कुमार समद, सुमित कुमार,नीलेश तिग्गा मौजूद थे.