Advertisement
24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
हजारीबाग : शहर के थाना गली स्थित 12 दुकानों में आग लगाने की घटना के बाद दूसरे दिन शनिवार को स्थिति सामान्य रही. कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कांग्रेस ऑफिस रोड व थाना गली समेत पूरे शहर की दुकानें आमदिनों की तरह खुली रहीं. जिस मार्केट कांप्लेक्स में […]
हजारीबाग : शहर के थाना गली स्थित 12 दुकानों में आग लगाने की घटना के बाद दूसरे दिन शनिवार को स्थिति सामान्य रही. कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कांग्रेस ऑफिस रोड व थाना गली समेत पूरे शहर की दुकानें आमदिनों की तरह खुली रहीं.
जिस मार्केट कांप्लेक्स में दुकानें जलायी गयी थी, वहां की लगभग तीन दुकानों को छोड़ बाकी दुकानें खुली रही. शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह दल बल के साथ कांप्लेक्स पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं सभी दुकानों में जाकर जांच की. घटना को लेकर एसपी भीम सेन टुटी ने सदर थाने में शाम चार बजे पुलिस अधिकारियों के साथ घटना की जांच की समीक्षा की. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी पीड़ितों के दुकान पहुंचे और सांत्वना दिया.
24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग: दुकान जलाने के मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 638-16 धारा 435, 436 के तहत मामला दर्ज हुआ है. 24 घंटा बीतने के बाद भी जांच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा है कि जांच में कई अधिकारी लगे हुए हैं. हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement