17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

बड़कागांव :जहां एक ओर पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण के खतरे को लेकर चिंतित है, वहीं बड़कागांव के बाल वैज्ञानिक भी पर्यावरण को बचाने को लेकर कटिबद्ध है़ं बच्चों में यह प्रतिभा सोमवार को एनटीपीसी द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिला. यह कार्यक्रम गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय में हुअा. विज्ञान प्रदर्शनी […]

बड़कागांव :जहां एक ओर पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण के खतरे को लेकर चिंतित है, वहीं बड़कागांव के बाल वैज्ञानिक भी पर्यावरण को बचाने को लेकर कटिबद्ध है़ं बच्चों में यह प्रतिभा सोमवार को एनटीपीसी द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिला. यह कार्यक्रम गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय में हुअा.
विज्ञान प्रदर्शनी में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल व जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय समेत अन्य स्कूल के बच्चे बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को खतरा व उससे बचाव के लिए मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया. कई बच्चों ने सौर मंडल, परिसचरण तंत्र , पाचन तंत्र सहित अन्य से संबंधित मॉडल प्रदर्शन कर अपने वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया.
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन एनटीपीसी के कार्यकारी निर्देशन पीएम प्रसाद, महाप्रबंधक एके दास, वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, प्रबंधक मोहन लाल, प्रधानाध्यापिका मालती कुमारी, मॉडर्न हाई स्कूल के प्राचार्य मो इब्राहिम ने किया.
बाल वैज्ञानिकों ने दर्जनों मॉडल बनाये
बाल वैज्ञानिकों ने कहा कि क्षेत्र में कोयला खान, कल कारखाना खुलने से पर्यावरण नष्ट हो जायेगा. जल जंगल, जमीन को बचाना पर्यावरण को बचाने के बराबर होगा़ पर्यावरण की रक्षा करना आज विश्व समुदाय का मुख्य लक्ष्य हो गया है. बाल वैज्ञानिकों ने पर्यावरण को लेकर अधिक मॉडल बनाये.
बाल वैज्ञानिकों में ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी ने गोबर से बिजली उत्पादन, पर्यावरण व जल संग्रह का मॉडल कस्तूरबा की नीलम कुमारी, अंशु कुमारी, सुषमा कुमारी, रिया कुमारी, झिलमिल कुमारी, प्रीति, रुपा कुमारी, ग्लोबल वार्मिंग प्रमिला कुमारी, प्रीति कुमारी, कल-कारखाने व कोयला खदानों से प्रदूषण का खतरा को सरस्वती सुनीता, निशा कुमारी, ममता कुमारी, नीतू कुमारी, सम्मा प्रवीण, गुणिता, करुणा कुमारी, कृषि भूमि बचाव व ड्रीप सिंचाई का मॉडल अचल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी प्रदूषण से बचाव के मॉडल पेश की.
मौके पर जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक रामलखन महतो, अशोक कुमार, विजय कुमार, मो अख्तर हुसैन, शिक्षिका विमला कुमारी, दीपक कुमार राणा, कुलदीप कुमार, संतोष कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें