Advertisement
हजारीबाग में सिपाही ने खुद को गोली मारी, गुमला का था
हजारीबाग : डीसी आवास में तैनात संतरी महावीर साव (28 वर्षीय) ने सर्विस एसएलआर राइफल से कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है. वह मूलत: बसिया(गुमला) के बानागुटी गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलते ही एसपी एसपी भीमसेन टूटी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. […]
हजारीबाग : डीसी आवास में तैनात संतरी महावीर साव (28 वर्षीय) ने सर्विस एसएलआर राइफल से कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है. वह मूलत: बसिया(गुमला) के बानागुटी गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलते ही एसपी एसपी भीमसेन टूटी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. घटनास्थल के पास ही एसएलआर पड़ा मिला. उन्होंने जांच में पाया कि उसी राइफल से गोली चली है.
बीमारी से परेशान था महावीर : एसपी
एसपी भीमसेन टूटी ने कहा कि सिपाही महावीर साव बीमारी से ग्रस्त था.उसके कमरे से इलाज कराने से संबंधित कई कागजात मिले हैं. वह हैदराबाद भी इलाज कराने जानेवाला था.
उसने छुट्टी लेने के लिए आवेदन भी लिखा था, जो उसके कमरे से मिला है. उसमें तिथि अंकित नहीं है. एसपी ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह बीमारी के कारण काफी तनाव में रह रहा था, जिसके कारण उक्त घटना घटी.उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है.
कैसे हुई घटना
महावीर साव सोमवार की सुबह आठ बजे संतरी ड्यूटी पर गया था.डेढ घंटे बाद उसने सर्विस एसएलआर राइफल से कनपटी में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही डीसी परिसर में कार्यरत कर्मी वहां पहुंचे. देखा कि खून से लथपथ महावीर जमीन पर गिरा है. इसकी जानकारी तत्काल डीसी रविशंकर शुक्ला को दी गयी. उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया पोस्टमार्टम
महावीर साव के शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से कराया गया. घटना को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement