23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे काम करने पर मिलेगा अवार्ड

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को उप-विकास आयुक्त राजेश कुमार पाठक एवं डीआरडीए डायरेक्टर विज्ञान नारायण प्रभाकर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हो रही बैठक में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने डोभा निर्माण कार्य, तालाब निर्माण कार्य समेत अन्य विकास योजनाओं की जानकारी बीडीओ एवं पंचायत सेवकों से ली. डीडीसी ने […]

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को उप-विकास आयुक्त राजेश कुमार पाठक एवं डीआरडीए डायरेक्टर विज्ञान नारायण प्रभाकर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हो रही बैठक में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने डोभा निर्माण कार्य, तालाब निर्माण कार्य समेत अन्य विकास योजनाओं की जानकारी बीडीओ एवं पंचायत सेवकों से ली. डीडीसी ने डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधीनस्थ कर्मियों को दिया.
उन्होंने कनीय अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करें और ले-आउट भी करायें. कहा कि जॉब कार्ड तुरंत बनाकर दें. उन्होंने एक रोजगार सेवक और एक पंचायत सेवक को डोभा निर्माण कार्य में विलंब करने को लेकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रवाले गांवों में विकास कार्य में तेजी लाते हुए जॉब कार्ड बनाकर काम दें. कहा कि अच्छे काम करेंगे, तो अवार्ड देंगें, नहीं तो घर में बैठा दिया जायेगा. इसके बाद उप-विकास आयुक्त एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र में कराये जा रहे डोभा निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो, कनीय अभियंता कमलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, सहायक अभियंता के अलावे रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें