टाटीझरिया : थाना क्षेत्र के खंभवा गांव में नहाने गये दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. मृतकों में निकेत कुमार (10)पिता-पारस प्रसाद व राजेंद्र कुमार (13) पिता-मुरली मंडल शामिल हैं.
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे घटी. बताया जाता है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने गये थे. तैरने के क्रम में वह निकल नहीं पाये और गहरे पानी में चले गये. दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई थे. सूचना मिलते ही काफी संख्या में खंभवा और आसपास के ग्रामीण तालाब के पास जुट गये. बाद में काफी मशक्कत कर जाल लगा कर दोनों के शवों को निकाला गया. निकेत कुमार के पिता मुंबई में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वह गांव के लिए निकल चुके थे.
घटना से सकते में ग्रामीण
दोनों बच्चों की मौत से गांव के लोग सकते में हैं. वहीं घर परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने पर टाटीझरिया पुलिस मौके पर पहुंची. निकेत कुमार नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया का छात्र था, जबकि राजेंद्र कुमार झरिया में पढ़ता था. वह गरमी छुट्टी बिताने घर आया था. मृतक के घर से टाटीझरिया तालाब की दूरी लगभग आधा किमी है.