Advertisement
आदिवासी संगठनों ने की न्याय की मांग
हजारीबाग : रामगढ़ बीएड कॉलेज की छात्रा सोनाली मुर्मू की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की है. मांग करनेवालों में यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप के प्रमुख मनोज टुडू, सरना समिति के अध्यक्ष जगन कच्छप, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील ओड़ेया, विमल विरूआ, महेंद्र बेक आदि […]
हजारीबाग : रामगढ़ बीएड कॉलेज की छात्रा सोनाली मुर्मू की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की है. मांग करनेवालों में यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप के प्रमुख मनोज टुडू, सरना समिति के अध्यक्ष जगन कच्छप, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील ओड़ेया, विमल विरूआ, महेंद्र बेक आदि शामिल हैं. सुशील ओड़ेया ने कहा कि अपराधियों को सजा नहीं देने पर आदिवसी संगठन उग्र आंदोलन करेगा.
विमल विरूआ ने आदिवासी छात्राओं के हक की लड़ाई लड़ने की बात कही. वहीं कहा कि यदि न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन किया जायेगा. न्याय की मांग करनेवालों में नीरज टोप्पो, शिल्पी, सावित्री, मिला बांडो, श्वेता सोरेन, रीता लिंडा, नमीता,अनिमा, नेहा, प्रिया, कुसुम, पिंकी, खुशबू, सरिता, दशरथ ,सूरज, अनामिका व पंकज समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement